मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 6, 2025 4:22 अपराह्न

printer

तमिलनाडुः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भूमि-अधिग्रहण मामले में तेनकासी के ज़िलाधिकारी को नोटिस भेजा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के तेनकासी जिले में भ‍ूमि अतिक्रमण का विरोध करने वाले व्‍यक्ति के परिवार के सदस्‍यों का ग्राम प्रधान द्वारा बहिष्‍कार किये जाने के मामले में जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी को दो सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित परिवारों पर तेनकासी जिले के सांबावरवादकराई शहर में स्थानीय दुकानों, बुनियादी सुविधाओं के इस्‍तेमाल और लोगों के साथ बातचीत करने से रोक लगा दी गई थी।

 

पुलिस ने बहिष्‍कार के विरोध में जिला कलेक्‍टर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पर कथित तौर से आठ परिवारों के 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।