तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में पलानी में चल रहे वैश्विक मुतमिज़ मुरुगन सम्मेलन में कल जापान से आए 50 से अधिक भक्तों ने भागीदारी की। इस सम्मेलन का उद्देश्य भगवान मुरुगन के भक्तों को एकजुट करना और उनके बताए मार्ग के अनुसरण को बढ़ावा देना है। सम्मेलन के लिए पलानी के अरुलमिगू दंडायुत् पाणि स्वामी मंदिर की भव्य सजावट की गई है। सम्मेलन में लाखों लोगों की सहभागिता की संभावना है।
Site Admin | अगस्त 25, 2024 8:32 पूर्वाह्न
तमिलनाडु: वैश्विक मुतमिज़ मुरुगन सम्मेलन में जापान से आए 50 से अधिक भक्तों ने की भागीदारी
