मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 5:35 अपराह्न

printer

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए स्टालिन ने कहा कि परिसीमन राज्य की जनसंख्या पर निर्भर करता है और अगर निर्वाचन क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया जाता है तो राज्य का प्रतिनिधित्व कम हो जाएगा।

 

उन्होंने राज्य के अधिकारों की स्थापना में सभी दलों की एकजुटता का आह्वान किया। तमिलनाडु में चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी 40 दलों के साथ परिसीमन का विरोध करने के लिए 5 मार्च को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने विभिन्न मुद्दों को भी सूचीबद्ध किया। इनमें केंद्र द्वारा शिक्षा निधि से इनकार करना शामिल है।