तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आज विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नामलाई, कुड्डालोर, धर्मपुरी और कृष्णगिरि में बाढ़ प्रभावित लोगों को दो हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। एक बयान में उन्होंने कहा कि बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को चक्रवात से प्रभावित लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए कहा है।