तमिलनाडु में आज वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु द्वारा बजट पेश किए जाने के साथ ही विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई। तमिलनाडु राज्य विपणन निगम में कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा करने की विपक्ष के नेता ई. पलनीसामी के अनुरोध को अध्यक्ष एम. अप्पावु द्वारा अस्वीकार करने के बाद विधानसभा में हंगामा हुआ।
आल इंडिया अन्नाद्रमुक और भारतीय जनता पार्टी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन ने कहा कि सत्तारूढ़ दल निगम में पैसों की हेराफेरी में शामिल है।
इन आरोपों से इनकार करते हुए राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी ने कहा कि कोई कुप्रबंधन नहीं हुआ है और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम द्वारा शराब की खरीद में नियमों का पालन किया गया था।