मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 16, 2025 6:46 अपराह्न

printer

पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी होगी जब वह पाकिस्तान में शरण लिए हुए आतंकवादियों को भारत को सौंप देगा: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

 
 
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी होगी, जब वह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान में शरण लिए हुए आतंकवादियों को भारत को सौंप देगा। इनमें पाकिस्‍तान के अवैध कब्‍जे वाले जम्‍मू-कश्‍मीर से भागने वाले आतंकवादी भी शामिल हैं। हैदराबाद में श्री रेड्डी ने मीडिया से कहा कि बातचीत तभी होगी, जब पाकिस्‍तान ये दोनों शर्तें मानेगा।
 
 
केन्‍द्रीय मंत्री ने आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान के ढुलमुल रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्‍प की पहली बानगी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कूटनीतिक वार्ता से पहले पाकिस्तान को अपने यहां आतंकी पनाहगाहों को नष्‍ट करना होगा, साथ ही अवैध कब्‍जे वाले जम्‍मू-कश्मीर को भी खाली करना होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला