केंद्र और लद्दाख के नेताओं के बीच चार सूत्री मांगों पर बातचीत फिर से शुरू करने के मुद्दे पर वार्ता के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में पूर्व गठित समिति की अगले दौर की वार्ता 3 दिसंबर को होगी।
इससे पहले, इस समिति की आखिरी वार्ता इस वर्ष मार्च में आयोजित की गई थी।
केन्द्र सरकार से फिर से बातचीत शुरू करने की मांग को लेकर लद्दाख के जलवायु संबंधी मुद्दों से जुड़े कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके कई समर्थक 6 अक्टूबर से नई दिल्ली में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे। इस फैसले से उनकी भूख हड़ताल समाप्त हो गई है।