दिसम्बर 4, 2025 8:04 अपराह्न | Taliban accused of blocking trade route

printer

व्यापार मार्ग रोकने पर तालिबान का आरोप: पाकिस्तान राजनीतिक-आर्थिक दबाव बना रहा है

अफगानिस्‍तान के तालिबान प्रशासन ने आज एक बार फिर स्‍पष्‍ट किया कि पाकिस्‍तान के साथ व्‍यापार मार्गों को वहां की सरकार से पूर्ण आश्‍वासन मिलने के बाद ही दोबारा खोला जाएगा। तालिबान के प्रवक्‍ता जबी उल्‍लाह मुजाहिद ने एक वक्तव्‍य में पाकिस्‍तान पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक और आर्थिक दबाव बनाने के चलते अफगानिस्‍तान के साथ व्‍यापार और यातायात मार्गों को अवैध तरीके से बाधित कर रहा है। इस कारण दोनों देशों के लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।  
तालिबान के प्रवक्‍ता का यह वक्‍तव्‍य संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवीय सहायता के लिए अफगानिस्‍तान के साथ तोरखाम और चमन सीमा चौकियों को फिर से खोलने की पाकिस्‍तान की घोषणा के बाद आया है। इससे पहले अक्‍तूबर महीने में डूरंड लाइन के निकट पाकिस्‍तानी बलों द्वारा हमला करने के बाद पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान के साथ लगने वाले सभी व्‍यापार मार्गों को बंद कर दिया था। पाकिस्‍तान के हमलों के जवाब में अफगान बलों ने भी हमले किए थे।