अगस्त 18, 2025 1:52 अपराह्न

printer

ताइवान के रक्षा मंत्रालय का दावा उनके क्षेत्र में दिखी चीनी सैन्य विमानों और नौसैनिक जहाजों की हरकत

ताइवान ने कहा है कि उसने अपने क्षेत्र के आस-पास छह चीनी सैन्य विमानों और पांच चीनी नौसैनिक जहाजों को देखा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छह में से तीन उड़ानें मध्य रेखा को पार करके ताइवान के उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र-एडीआईजैड में प्रवेश कर गईं।