मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2025 9:49 अपराह्न

printer

ताइपे ओपन सुपर-300 बैडमिंटन टूर्नामेंटः पुरुष और महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंँचे आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी और उन्नति हुड्डा आज ताइपे ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

 

      आयुष शेट्टी ने पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को एक कडे मुकाबले में 16-21, 21-19 और 21-14 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

 

      वहीं, महिला सिंगल्स में 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी हंग यी-टिंग को 21-8, 19-21, 21-19 से हराया। सेमीफइनल में उन्नति का सामना जापान की टोमोका मियाजाकी से होगा।

 

      हालाकिं, पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में भारत के तरुण मन्नेपल्ली को इंडोनेशिया के मोहम्मद ज़की उबैदिल्लाह से हार का सामना करना पड़ा।