जुलाई 12, 2024 9:21 अपराह्न जुलाई 12, 2024 9:21 अपराह्न

views 5

इस माह की पांच तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वोच्च स्‍तर पर रहा

इस माह की पांच तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार सर्वोच्च स्‍तर पर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के आज जारी आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार पांच अरब बीस करोड़ डॉलर बढ़कर 657 दशमलव एक छह अरब डॉलर दर्ज किया गया है। इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार पिछले महीने की सात तारीख को सर्वोच्च स्‍तर 655 दशमलव आठ अरब डॉलर पर रहा था।