मई 30, 2024 3:49 अपराह्न मई 30, 2024 3:49 अपराह्न
8
गोड्डा: पिछले दो दिनों से आयकर विभाग की अनुसंधान टीम दो कारोबारियों केे ठिकानों पर छापेमारी कर रही
गोड्डा जिले में पिछले दो दिनों से आयकर विभाग की अनुसंधान टीम दो कारोबारियों केे ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में टीम को व्यापारियों के घर, दुकान एवं लॉकर से करीब एक करोड़ रुपए के जेवरात और तीस लाख रुपए नगद मिले हैं। इसके अलावा रुपयों के लेन-देन से जुड़े कई कागजात भी पाए गए हैं, जिनकी छानबीन चल रही है। व्यापारियों के ठिकानों पर आज भी छापेमारी जारी है। छापेमारी में रांची, देवघर और भागलपुर की आयकर विभाग की टीमें शामिल हैं।