जुलाई 11, 2024 4:25 अपराह्न जुलाई 11, 2024 4:25 अपराह्न

views 6

पहला मालवाहक जहाज सैन फर्नांडो केरल के तिरूवनंतपुरम में विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा

  पहला मालवाहक जहाज सैन फर्नांडो आज केरल के तिरूवनंतपुरम में विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा। इस जहाज के बंदरगाह पर पहुंचने से राज्‍य में महत्‍वपूर्ण आर्थिक विकास की पहलों को बढ़ावा मिलेगा और लम्‍बे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। चीन के ज़ियामेन बंदरगाह से रवाना हुए 'सैन फर्नांडो' का आज सुबह जल सलामी के साथ स्वागत किया गया। जहाज का आगमन बंदरगाह पर परीक्षण संचालन की शुरूआत है।   आधिकारिक स्‍वागत कार्यक्रम कल सुबह होगा। केन्‍द्रीय पोत, परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल कार्यक्रम में ...