नवम्बर 25, 2025 7:45 पूर्वाह्न नवम्बर 25, 2025 7:45 पूर्वाह्न

views 28

छोटे निवेशक बीएसडीए की पात्रता निर्धारित करने के लिए जेडसीजेडपी बॉन्‍ड को रखें अलग: सेबी

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्डं- सेबी ने छोटे निवेशकों के बेसिक सर्विसेज़ डीमैट अकाउंट-बीएसडीए की पात्रता निर्धारित करने के लिए ज़ीरो कूपन ज़ीरो प्रिंसिपल- जेडसीजेडपी बॉन्‍ड को अलग करने की सलाह दी है। सेबी ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि सूची से बाहर प्रतिभ‍ूतियों को निलंबित प्रतिभूति के बराबर माना जाए। क्योंकि इन प्रति‍भूतियों में सक्रिय व्‍यापार की कमी होती है। एक मसौदा परिपत्र में सेबी ने कहा कि इन उपायों से वित्तीय समावेशन में सुधार होगा।   सेबी ने कहा कि बीएसडीए खोलने के लिए पात्रता, वर...