अक्टूबर 24, 2024 9:04 अपराह्न अक्टूबर 24, 2024 9:04 अपराह्न
5
विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा-डब्ल्यू.टी.एस.ए. 2024 ने दूरसंचार के क्षेत्र में मानकीकरण के आधुनिक क्षेत्रों के लिए आठ नये प्रस्ताव पारित किये हैं
विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा-डब्ल्यू.टी.एस.ए. 2024 ने दूरसंचार के क्षेत्र में मानकीकरण के आधुनिक क्षेत्रों के लिए आठ नये प्रस्ताव पारित किये हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल जन बुनियादी क्षेत्रों में बढ़ती मानकीकरण, टिकाऊ मेटावर्स मानकीकरण के विकास और मजबूती तथा आपातकालीन संचार के लिए हेंडसेट-ड्राइव्ड कॉलर लोकेशन प्रावधान जैसे उपाय शामिल हैं। नई दिल्ली में इस महीने की 15 तारीख से शुरू हुए दस दिवसीय डब्ल्यू. टी. एस.ए 2024 सम्पन्न हो गई है। इसमें वैश्विक दूरसंचार तथा सूचना और सं...