जुलाई 20, 2024 2:36 अपराह्न जुलाई 20, 2024 2:36 अपराह्न
12
विश्व जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप के टीम स्पर्धा में भारत ने ब्राजील को तीन-शून्य से हराया
अमरीका में ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप के टीम स्पर्धा में भारत ने ब्राजील को तीन-शून्य से हराकर ग्रुप-एफ में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। प्री क्वार्टर फाइनल में अब भारत का सामना कनाडा से होगा। महिला वर्ग में भारत ने ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में विजय हासिल कर ली है। भारत अपने ग्रुप डी के अंतिम मैच में हांगकांग के साथ खेलेगा।