जुलाई 13, 2024 9:51 पूर्वाह्न जुलाई 13, 2024 9:51 पूर्वाह्न

views 14

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट:  महिला सिंगल्स फाइनल में आज जैस्मीन पाओलिनी का सामना बारबोरा क्रेजीकोवा से 

      विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स फाइनल में आज जैस्‍मीन पाओलिनी का सामना बारबोरा क्रेजीकोवा से होगा। सेमीफाइनल में चेक गणराज्‍य की क्रेजीकोवा ने कजाकिस्तान की एलिना रायबाकिना को हराया था। वहीं, इटली की पाओलिनी ने क्रोएशिया की डोना वैकिच को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।      इस बीच, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और मौजूदा चैम्पियन कार्लोस अल्‍काराज पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में कल जोकोविच ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को लगातार सेट में छह-चार, सात-छह, छह-चार...