अक्टूबर 9, 2025 9:06 अपराह्न अक्टूबर 9, 2025 9:06 अपराह्न
69
सीबीआई ने सऊदी अरब से वांछित भगोड़े मनकंदथिल थेक्केथी की वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सऊदी अरब से वांछित भगोड़े मनकंदथिल थेक्केथी की वापसी का सफलतापूर्वक समन्वय किया है। यह भगोड़ा आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के एक मामले में सीबीआई द्वारा वांछित था। सीबीआई ने कहा कि उसने वर्ष 2023 में इंटरपोल के माध्यम से भगोड़े के खिलाफ रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था। एजेंसी ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने सऊदी अरब का दौरा किया और आज भगोड़े को देश वापस ले आई।