जुलाई 24, 2024 10:57 पूर्वाह्न जुलाई 24, 2024 10:57 पूर्वाह्न

views 6

अनिवासी भारतीयों ने बजट-2024 का स्‍वागत किया, आर्थिक वृद्धि और नवाचार को बढावा देने वाला बताया

    अनिवासी भारतीयों ने बजट-2024 का स्‍वागत किया है और इसे आर्थिक वृद्धि और नवाचार को बढावा देने वाला बताया है। ढांचागत विकास और डिजिटल उपायों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का सराहा गया है। अनिवासी भारतीयों का मानना है कि इन उपायों से भारत की वैश्विक प्रतिस्‍पर्धा बढेगी। सोने और चांदी के आयात पर शुल्‍क में कमी को अनिवासी भारतीय महत्‍वपूर्ण मानते हैं। बजट में इसे पंद्रह प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने का प्रस्‍ताव है। इससे सोना भारत लाने वाले अनिवासी भारतीयों के लिए महत्‍वपूर्ण समझा जा रहा है और...