सितम्बर 15, 2024 7:28 अपराह्न सितम्बर 15, 2024 7:28 अपराह्न

views 18

चीन में चक्रवाती तूफान बेबिन्‍का से निपटने की तैयारी पूरी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा 

चीन में, चक्रवाती तूफान बेबिन्‍का को देखते हुए अधिकारियों ने भारी बारिश से निपटने की तैयारी की है। चीन के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार यह चक्रवाती तूफान शंघाई के तट पर आज रात और कल सुबह के बीच टकरा सकता है। मंत्रालय ने कहा है कि तूफान के कारण मूसलाधार वर्षा होने की आशंका है जो मंगलवार तक जारी रह सकती है। जल संसाधन मंत्रालय ने शंघाई, जियांग्‍सू, झेजियांग और अन्‍हुई में बाढ़ से निपटने के लिए चार स्तरीय योजना तैयार की है।  फिलीपीन्‍स में इस तूफान से 6 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग लापता हैं। देश ...