जनवरी 7, 2025 9:16 अपराह्न जनवरी 7, 2025 9:16 अपराह्न
19
नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आए भूकंप के कारण मृतकों की संख्या 126 हुई
नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आए भूकंप के कारण मृतकों की संख्या 126 हो गई है। चीन की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि आज सवेरे आये इस भूंकप से 190 लोग घायल हुए हैं। इस भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर सात दशमलव एक मापी गई। इसका केंद्र नेपाल सीमा के पास तिब्बत के ज़िज़ांग में दस किलोमीटर नीचे था। Nepal-Tibet #earthquake: Death toll rises to 126. https://t.co/Q0ECULpsF8 — All India Radio News (@airnewsalerts) January 7, 2025 भूकंप से सबसे अधिक मौतें ज़िज़ांग शहर में हुई हैं और कई लोग घायल हुए हैं। क...