दिसम्बर 4, 2025 8:51 अपराह्न दिसम्बर 4, 2025 8:51 अपराह्न

views 24

मानवाधिकार संस्था बलूच यकजेहती समिति ने नौ महीने से हिरासत में नेताओं की हालत की कड़ी निंदा की

मानवाधिकार संस्था बलूच यकजेहती समिति - बीवाईसी ने आज अपने मुख्य आयोजक महरंग बलूच और अन्य नेताओं की नौ महीने से जारी हिरासत की कड़ी निंदा की। वहीं, पाकिस्तान उनके खिलाफ ठोस कानूनी सबूत पेश करने में लगातार असमर्थ रहा है। मानवाधिकार संस्था ने कहा कि कराची स्थित पाकिस्तान की आतंकवाद-रोधी अदालत ने बीवाईसी प्रमुख को एक मामले में बरी कर दिया है, जिसे न्यायिक रूप से मनगढ़ंत, निराधार और किसी भी स्वीकार्य साक्ष्य द्वारा समर्थित नहीं माना गया है। हालाँकि, इस फैसले से कोई राहत नहीं मिली क्योंकि महरंग बलूच, ...