जुलाई 20, 2024 2:32 अपराह्न जुलाई 20, 2024 2:32 अपराह्न

views 8

देवी मां ज्‍वालाजी के मंदिर में वार्षिक महोत्‍सव आज पूरे श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है

    जम्‍मू कश्‍मीर में पुलवामा जिले के पम्‍पोर क्षेत्र में स्थित देवी मां ज्‍वालाजी के मंदिर में वार्षिक महोत्‍सव आज पूरे श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। स्‍थानीय क्षेत्र में यह मेला हार चौदह के नाम से जाना जाता है। मुख्‍य रूप से कश्‍मीरी पंडितों सहित हजारों श्रद्धालु आज सुबह से ही मंदिर जा रहे हैं और आषाढ चतुर्दशी के अवसर पर माता ज्‍वालाजी का जन्‍मदिन मनाने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं।       इस अवसर पर देवी मां के समक्ष यज्ञ किये जा रहे हैं और लोगों की भलाई और सम्‍पन्‍नता की कामना ...