नवम्बर 26, 2025 6:21 अपराह्न नवम्बर 26, 2025 6:21 अपराह्न

views 44

हांगकांग के ताई पो ज़िले में तीन ऊंची आवासीय इमारतों में भीषण आग से 4 लोगों की मौत

हांगकांग के ताई पो ज़िले में आज तीन ऊंची आवासीय इमारतों में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दो घायलों की हालत है। इमारतें बांस की मचान से ढकी थीं। आग भड़कने के बाद बड़े पैमाने पर आपातकालीन राहत कार्य शुरू किए गए। दमकलकर्मी तेज़ी से फैल रही आग पर काबू पाने और फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हैं।