अगस्त 25, 2024 8:25 अपराह्न अगस्त 25, 2024 8:25 अपराह्न

views 1

भारतीय सर्फिंग टीम एशियाई खेलों में पहली बार भाग लेगी  

        भारतीय सर्फिंग टीम एशियाई खेलों में पहली बार भाग लेगी। भारतीय टीम 2026 के एशियाई खेलों में पुरुष और महिला वर्ग में भाग लेगी। भारतीय सर्फिंग संघ के अध्‍यक्ष अरूण वासु ने कहा है कि यह उपलब्धि हमारे सर्फरों, प्रशिक्षकों और संघ की वर्षों की कडी मेहनत और दृढ संकल्‍प का परिणाम है।