जुलाई 11, 2024 9:24 पूर्वाह्न जुलाई 11, 2024 9:24 पूर्वाह्न

views 5

भारतीय दूतावास की सहायता से आज यूएई से भारत लौटेंगे गंभीर हृदयाघात से पीड़ित सिबिमोन बाबू

  अबू धाबी के भारतीय दूतावास ने संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में कार्यरत भारतीय नागरिक सिबिमोन बाबू के गंभीर हृदयाघात के कारण उनके स्‍वदेश भेजने में सहायता करने में हस्तक्षेप किया है। श्री सिबिमोन बाबू इस वर्ष की शुरुआत में रोजगार की तलाश में यात्रा वीजा पर संयुक्‍त अरब अमीरात गए थे। उन्हें एक स्‍थानीय रेस्त्रां में एक वेटर की नौकरी मिल गई। लेकिन आवासीय वीजा मिलने से पहले उन्हें 22 अप्रैल 2024 को एक गंभीर हृदयाघात हुआ। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अबू धाबी के क्लीवलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। ...