अगस्त 14, 2025 2:25 अपराह्न अगस्त 14, 2025 2:25 अपराह्न

views 4

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में क्लुचेवस्कॉय ज्वालामुखी विस्फोट समाप्त, क्रेटर में एक नया स्कोरिया शंकु बना

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में क्लुचेवस्कॉय ज्वालामुखी विस्फोट समाप्त हो गया है और इसके क्रेटर में एक नया स्कोरिया शंकु बना है। यह जानकारी ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने दी है। समुद्र तल से चार हजार सात सौ 54 मीटर की ऊंचाई पर स्थित क्लुचेवस्कॉय ज्वालामुखी, यूरेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है। 30 जुलाई को क्षेत्र में 8.8 तीव्रता के एक शक्तिशाली भूकंप के बाद इसमें विस्फोट हो गया था। राख के गुबार के 12 किलोमीटर तक आसमान में उठने से क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए। तीव्र...