मार्च 7, 2025 12:18 अपराह्न मार्च 7, 2025 12:18 अपराह्न

views 13

स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट में टेक्सास से प्रक्षेपित होने के कुछ ही मिनटों बाद हुआ विस्‍फोट

एलन मस्क के स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट में टेक्सास से प्रक्षेपित होने के कुछ ही मिनटों बाद विस्‍फोट हो गया। इस अभियान की यह इस साल की लगातार दूसरी विफलता है। 403 फुट का रॉकेट आज तड़के सफलतापूर्वक उड़ान भर गया, लेकिन संपर्क खोने से पहले इसका ऊपरी चरण नियंत्रण से बाहर हो गया। दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास में मलबा गिरता देखा गया। स्पेसएक्स ने इस विफलता को एक तेज अनिर्धारित विघटन बताया। अंतरिक्ष यान को एक घंटे की उड़ान के बाद हिंद महासागर के ऊपर पृथ्वी की कक्षा में फिर से प्रवेश करना था। चालक रहित रॉकेट ...