अक्टूबर 15, 2025 7:32 अपराह्न अक्टूबर 15, 2025 7:32 अपराह्न
79
मशहूर गायिका और अभिनेत्री रावु बालासरस्वती देवी का 97 वर्ष की आयु में निधन
तेलुगु सिनेमा की पहली पार्श्वगायिका के रूप में प्रतिष्ठित अनुभवी अभिनेत्री रावु बालासरस्वती देवी का 97 वर्ष की आयु में हैदराबाद स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे न केवल तेलुगु सिनेमा की अग्रणी पार्श्वगायिका थीं बल्कि ऑल इंडिया रेडियो पर पहली लाइट म्यूजिक गायिका भी थीं। उन्होंने सिनेमा में अपने पार्श्वगायन की शुरूआत 1943 की फिल्म भाग्य लक्ष्मी से की। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री कमला कोटनीस के लिए गीत गाए। यह किसी अन्य अभिनेत्री के लिए चित्रपट पर एक अन्य पार्श्वगायिका द्वा...