नवम्बर 16, 2025 9:11 पूर्वाह्न नवम्बर 16, 2025 9:11 पूर्वाह्न

views 30

तेलंगाना परिमंडल के डाक विभाग ने जनजातीय गौरव दिवस पर दो विशेष डाक कवर जारी किए

तेलंगाना परिमंडल के डाक विभाग ने कल शाम जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दो विशेष डाक कवर जारी किए। यह दिवस श्रद्धेय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जतोथु हुसैन, भारतीय डाक सेवा बोर्ड की मनीषा सिन्हा और तेलंगाना परिमंडल की मुख्य महा डाकपाल डॉ. वीणा कुमारी डर्मल ने तेलंगाना के आदिवासी नृत्यों और आदिवासी संगीत वाद्ययंत्रों से संबंधित ये कवर जारी किए। विशेष कवर में लम्बाडा/बंजारा नृत्य, गुसाडी, आतापटस, कलापथ, चे...

जुलाई 20, 2024 1:17 अपराह्न जुलाई 20, 2024 1:17 अपराह्न

views 8

समय से राखी पहुंचाने के लिए 31 जुलाई तक भेजें राखी- डाक विभाग

    भारतीय डाक विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने प्रियजनों को समय पर राखी पहुंचाने के लिए 31 जुलाई तक राखी भेज दें। विभाग ने अंतरराष्ट्रीय मेलिंग की कठिनाइयों से निपटने और देरी तथा सीमा शुल्क-संबंधी समस्‍याओं की संभावना को कम करने के लिए यह सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि पैकेट को सही तरीके से बंद करें तथा सही कोड और पता लिखें। लोगों को अपना मोबाइल नंबर लिखने की सलाह भी दी गई है। साथ ही, ज्वलनशील पदार्थ, तरल पदार्थ तथा खराब होने वाले सामान भेजने से बचने को कहा गया है।