जून 21, 2024 11:02 पूर्वाह्न जून 21, 2024 11:02 पूर्वाह्न
6
श्रीलंका में आज मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पोसोन उत्सव, श्रीलंका में बौद्ध धर्म के आगमन का प्रतीक है पोसोन पोया दिवस
श्रीलंका आज राष्ट्रीय पोसोन उत्सव मना रहा है। राष्ट्रीय पोसोन समिति ने अनुराधापुरा और मिहिंथले के पवित्र परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय पोसोन महोत्सव मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। पोसोन के दौरान सुरक्षा, परिवहन, पानी, स्वास्थ्य, बिजली सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। पोसोन पोया दिवस श्रीलंका में बौद्ध धर्म के आगमन का प्रतीक है जब सम्राट अशोक के पुत्र अरहत महिंदा ने श्रीलंका के राजा को पहला उपदेश दिया था। 18 से 24 जून की अवधि को पोसोन सप्ताह...