सितम्बर 16, 2024 9:05 अपराह्न सितम्बर 16, 2024 9:05 अपराह्न

views 5

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी मंगलवार से शुरू होगी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी कल से शुरू होगी। केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज संवाददाताओं को जानकारी देते हुए नई दिल्‍ली में इसकी घोषणा की। उन्‍होंने लोगों से एक अच्‍छे उद्देश्‍य के लिए इस ई-नीलामी में भागदारी करने का आग्रह किया। इस नीलामी से प्राप्‍त होने वाली धनर‍ाशि नमामि गंगे कोष में दी जाएगी।   श्री शेखावत ने कहा कि इस वर्ष यह नीलामी की छठी किस्‍त है। उपहारों की नीलामी की शुरूआत 2019 में की गई थी। लोग कल अपनी पसंद के मेमेंटो के लिए बोली ...