जुलाई 8, 2024 12:29 अपराह्न जुलाई 8, 2024 12:29 अपराह्न

views 12

हरियाणा: पंचकूला में हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से 50 से ज्यादा यात्री घायल, ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड

आज सुबह हरियाणा के पंचकूला में पिंजौर के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस पलट गई, जिसमें 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। इस मामले में हरियाणा सरकार ने बस के ड्राइवर संदीप कुमार और कंडक्टर यशपाल को सस्पेंड कर दिया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जिस रूट पर बस हादसा हुआ है । घायलों को पिंजौर अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर छह सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।