अगस्त 8, 2024 12:18 अपराह्न अगस्त 8, 2024 12:18 अपराह्न

views 14

विपक्षी दलों के सांसदों ने महंगाई और एमएसपी को लेकर संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

  विपक्षी दलों के सांसदों ने प्याज और आलू की महंगाई को लेकर आज संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने किसानों को उनकी उपज के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य की कानूनी गारंटी देने की भी मांग की। विरोध प्रदर्शन में शिवसेना-उद्धव बाल ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राष्‍ट्रीय जनता दल सांसद मनोज कुमार झा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले सहित कई नेता शामिल थे।