अक्टूबर 16, 2024 6:00 अपराह्न

views 16

निफ्टी 86 अंक की कमजोरी के साथ 24 हजार 971 पर रहा

    घरेलू बैंचमार्क सूचकांक लगातार दूसरे दिन आज गिरावट के साथ बंद हुए। दोनों ही सूचकांक लगभग शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत से अधिक फिसले। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 319 अंक के नुकसान के साथ 81 हजार 501 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 86 अंक की कमजोरी के साथ 24 हजार 971 पर रहा।