अगस्त 19, 2024 2:25 अपराह्न अगस्त 19, 2024 2:25 अपराह्न
5
बटोत-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-244) और जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) के डोडा, और रामबन में सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर के बटोत-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-244) और जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) के डोडा, रामबन और उधमपुर जिलों के ऊपरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन और सीसीटीवी का उपयोग असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए किया जा रहा है। पटनीटॉप में हुई मुठभेड़ के बाद उधमपुर तथा रियासी जिलों और पटनीटॉप तथा सनासर के पहाड़ी रिसॉर्ट में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने बटोट- डोड...