मार्च 22, 2025 12:29 अपराह्न मार्च 22, 2025 12:29 अपराह्न

views 10

नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

नामीबिया में नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। 72 वर्षीय नंदी-नदैतवाह ने पिछले साल नवंबर में 58% वोट हासिल कर राष्ट्रपति चुनाव जीता था। उन्‍होंने ने नांगोलो म्बुम्बा का स्थान लिया है, जिन्होंने फरवरी 2024 में राष्ट्रपति हेज गींगोब के निधन के बाद अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था।  नंदी-नदैतवाह 1990 से सांसद हैं। वह नामीबिया के विदेश मंत्री और उपराष्ट्रपति के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।