अक्टूबर 16, 2024 7:47 अपराह्न अक्टूबर 16, 2024 7:47 अपराह्न

views 10

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस द्वारा माड़ क्षेत्र में ‘‘नक्सल भयमुक्त’’ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस द्वारा माड़ क्षेत्र में ‘‘नक्सल भयमुक्त’’ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कल सुरक्षा बलों ने तुरूषमेटा, रोहताड़, चिहरा, मढ़ोनार और कचोरा गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और माओवाद विरोधी अभियान में मिली सफलता के बारे में बताया। इस अभियान का उद्देश्य माड़ क्षेत्र में अमन, शांति, सुरक्षा, विकास और सुशासन लाना है। इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादियों से राज्य शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति को अपनाकर समाज की मुख्य धारा से ज...