अगस्त 16, 2024 8:55 अपराह्न अगस्त 16, 2024 8:55 अपराह्न

views 12

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा; कन्‍नड फिल्‍म कंतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

वर्ष 2022 के 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज नई दिल्‍ली में कर दी गई। कन्‍नड फिल्‍म कंतारा में अभिनय के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का सम्‍मान दिया गया है। सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार तमिल फिल्‍म तिरूचित्रमबलम में काम करने के लिए नित्‍या मेनन और गुजराती फिल्‍म कच्‍छ एक्‍सप्रेस की अभिनेत्री मानसी पारेख को प्रदान किया गया है। इन पुरस्‍कारों की घोषणा फीचर फिल्‍म ज्‍यूरी के प्रमुख राहुल रावैल, नॉन फीचर फिल्‍म ज्‍यूरी के प्रमुख नीला माधव पांडा और बेस्‍ट राइटिंग ऑन सिने...