नवम्बर 21, 2025 5:20 अपराह्न नवम्बर 21, 2025 5:20 अपराह्न
143
नागालैंड हॉर्नबिल महोत्सव में फ्रांस को अंतरराष्ट्रीय साझेदार के रूप में शामिल किया गया
नागालैंड में इस वर्ष आयोजित होने वाले हॉर्नबिल महोत्सव में फ्रांस के साझेदार देश के रूप में शामिल होने की पुष्टि की गई है। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि फ्रांस की संस्कृति और रचनात्मकता इस महोत्सव के लिए महत्वपूर्ण है। यह संस्कृति, निवेश और नवाचार में साझेदारी को बढावा देगी। हॉर्नबिल महोत्सव के इस वर्ष के संस्करण के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों की बढती सूची में फ्रांस शामिल हुआ है। सप्ताह की शुरूआत में दस दिन के वार्षिक समारोह के लिए साझेदार देशों के रूप में ऑस्ट्रिया, म...