नवम्बर 23, 2025 9:08 पूर्वाह्न नवम्बर 23, 2025 9:08 पूर्वाह्न
407
नागालैंड: मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने दीमापुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान को हरी झंडी दिखाई
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कल दीमापुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एयरलाइन हॉर्नबिल महोत्सव 2025 के लिए आधिकारिक भागीदार के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। नागाओं की कलात्मक विरासत का जश्न मनाते हुए वी.टी- बी.डब्लू.डी विमान की पोशाक एओ नागा जनजाति के त्सुंगकोटेप्सु योद्धा के शॉल से प्रेरित है। दीमापुर हवाई अड्डे पर विमान का अधिकारियों और पारंपरिक नर्तकों के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रियो ने कहा कि यह सं...