सितम्बर 9, 2024 8:16 अपराह्न सितम्बर 9, 2024 8:16 अपराह्न

views 4

देश में खरीफ-फसल की बुआई में हुई व्‍यापक वृद्धि

देश में खरीफ फसल की बुआई में व्‍यापक वृद्धि हुई है। खरीफ फसल की बुआई का कुल क्षेत्रफल 10 करोड़ 92 लाख हेक्‍टेयर पार कर गया है। पिछले वर्ष यह क्षेत्रफल 10 करोड़ 69 लाख हेक्‍टेयर था। कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने खरीफ फसल के क्षेत्रफल के संबंध में आज जानकारी दी।      इस वर्ष धान की बुआई चार करोड नौ लाख 50 हजार हेक्‍टेयर से अधिक में हुई है, जबकि पिछले वर्ष यह तीन करोड 93 लाख 50 हजार हेक्‍टेयर थी। दलहन की फसल पिछले वर्ष एक करोड़ 17 लाख हेक्‍टेयर के मुकाबले एक करोड़ 26 लाख हेक्‍टेयर से अधिक ...