अगस्त 3, 2024 1:47 अपराह्न अगस्त 3, 2024 1:47 अपराह्न
6
तेलंगाना में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमारम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, निर्मल, निज़ामाबाद, जगिताल, जयशंकर भूपालापल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडम और कामारेड्डी जिलों में गरज के साथ आंधी-वर्षा की संभावना है।