जुलाई 8, 2024 6:15 अपराह्न जुलाई 8, 2024 6:15 अपराह्न

views 8

सरकार ने इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को निर्बाध मोबाइल कनेक्‍टीविटी सुनिश्‍चित करने के लिए टेलीकॉम बुनियादी ढांचे में व्‍यापक सुधार की घोषणा की

सरकार ने इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को निर्बाध मोबाइल कनेक्‍टीविटी सुनिश्‍चित करने के लिए टेलीकॉम बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार की घोषणा की है। दूरसंचार मंत्रालय ने इसके लिए बडी टेलीकॉम कंपनीओं एयरटेल, बीएसएनएल और जीओ के साथ बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए साझेदारी की है। कवरेज सु‍निश्चित करने के लिए एयरटेल, बीएसएनएल और जीओ की 31 नई साइटस के साथ कुल 82 साइटस तैयार किये गये है। पिछले वर्ष सिर्फ 51 साइटस थे। यात्रा के लखनपुर से कांजीगुंड और कांजीगुंड से पहलगाम तथा बालटाल के पूरे रास्‍...