नवम्बर 26, 2025 6:23 अपराह्न नवम्बर 26, 2025 6:23 अपराह्न

views 30

थाईलैंड की एक अदालत ने मिस यूनिवर्स संगठन की सह-मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

थाईलैंड की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में मिस यूनिवर्स संगठन की सह-मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जक्काफोंग ऐनी जकराजुताटिप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। वह कल बैंकॉक की एक अदालत में पेश नहीं हुईं। अदालत के अनुसार जक्काफोंग और उनकी कंपनी पर, 2023 में कंपनी के कॉर्पोरेट बॉन्ड बेचकर  रवीवत मास्चामाडोल से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दायर किया गया है। रवीवत का कहना है कि इस निवेश के कारण उन्हें तीन करोड़ बाट का नुकसान हुआ।