जुलाई 11, 2024 2:20 अपराह्न जुलाई 11, 2024 2:20 अपराह्न
3
इंडोनेशिया में लगातार वर्षा के कारण सुलावेसी द्वीप पर खनिकों की तलाश रोकी गई
इंडोनेशिया में लगातार वर्षा के कारण सुलावेसी द्वीप पर खनिकों की तलाश रोक दी गई है। रविवार को एक अनधिकृत सोने की खदान में हुए भूस्खलन के कारण खनिकों के फंसे होने की खबर है। अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 33 लोगों के लापता होने की आशंका है। इंडोनेशिया के गोरोंतालो प्रांत के बोन बोलांगो जिले में तेज वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज तथा बचाव एजेंसी ने बताया कि 18 घायल लोगों को खनन स्थल से बचाया गया, जबकि 92 ग्रामीण वहां से बच निकलने में सफल रहे। पिछले दो ...