जनवरी 7, 2026 9:19 अपराह्न जनवरी 7, 2026 9:19 अपराह्न
86
स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय धावक जिन्सन जॉनसन ने संन्यास की घोषणा की
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय धावक जिन्सन जॉनसन ने आज संन्यास की घोषणा कर दी है। केरल के इस 34 वर्षीय एथलीट के करियर का सर्वश्रेष्ठ क्षण 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 1500 मीटर में तीन मिनट 44 दशमलव सात-दो सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीतना रहा। इन्हीं खेलों में उन्होंने 800 मीटर में रजत पदक भी जीता था। जॉनसन ने वर्ष 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप के दौरान एक मिनट 45 दशमलव छह-पांच सेकेंड के समय के साथ दिग्गज श्रीराम सिंह का 42 साल पुराना पुरुषों का 800 म...