दिसम्बर 12, 2024 8:45 पूर्वाह्न दिसम्बर 12, 2024 8:45 पूर्वाह्न

views 14

फीफा ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करेगा

अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करेगा, जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त रूप से वर्ष 2030 में विश्‍व कप की मेजबानी करेंगे। फीफा की कल हुई बैठक में मतदान के बाद दोनों विश्व कप के लिए मेजबान देशों की पुष्टि की गई। वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित बैठक में सभी 211 फीफा सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विश्व कप की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, 2030 विश्‍व कप के तीन मैच अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे में भी आयोज...