जुलाई 21, 2024 1:41 अपराह्न जुलाई 21, 2024 1:41 अपराह्न

views 8

स्वीडिश ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का फाइनल मैच आज

            बास्ताड में स्वीडिश ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स के फाइनल में आज फ्रांस की ग्रेगोइरे जैक और मैनुअल गिनार्ड की जोड़ी का मुकाबला ब्राजील की ऑरलैंडो लूज और राफेल माटोस की जोड़ी से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे से खेला जाएगा।      इससे पहले, फ्रांस की जोड़ी ने पहले सेमीफाइनल में इक्वेडोर के अलेक्सांद्र नेदोवेसोव  और कजाखस्तान के गोंजालो एस्कोबार की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल में ब्राजील की जोड़ी को स्पेन के राफेल नडाल और नार्वे  कैस्पर रुड की ज...