अगस्त 18, 2025 5:27 अपराह्न अगस्त 18, 2025 5:27 अपराह्न
12
राजधानी के कई स्कूलों को आज बम की धमकी मिली
राजधानी के कई स्कूलों को आज बम की धमकी मिली। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें और स्कूलों को कुल 32 कॉल और धमकी भरे ईमेल मिले। धमकी मिलने पर अग्निशमन विभाग ने तुरंत स्कूल पहुंचकर वहां मौजूद पुलिस की सहायता की। वहीं, कई स्कूलों ने आज छुट्टी कर दी और माता-पिताओं से अपने बच्चों को घर ले जाने का अनुरोध किया। दिल्ली के डिप्टी चीफ अग्निशमन अधिकारी, ए.के. मलिक ने बताया कि यह सभी धमकियां झूठी थी। उन्होंने बताया कि ये सभी कॉल सुबह सात बजकर चौबीस मिनट से आने लगे थे।